सिंडिकेट बनाओ और मजे करो

--------------------------------------------- "यह क्या होता है सिंडिकेट?" सिगरेट के छल्ले उड़ाते,हाथ में महंगा मोबाइल और सामने उतरती भीड़ को कोफ्त से देखते हुए एक आधुनिक लेखक ने पूछा।   उधर साहित्यिक दुनिया में असंख्य वाइल्ड कार्ड एंट्री की तरह आई एक सुंदर महिला पूछ रही थी," यह ऑनलाइन तो हर जगह रचना आ रही मेरी। पर आप इतने वर्षों से लिख रहे आपके फॉलोवर मुझसे भी कम क्यों हैं?"  जैसे कुछ जगह नेताओं के नेपो किड्स को दो अनुभवी,बाप के साथ के,दो युवा पर जुगाड़ू और दो वाह वाह वाले चमचे घेरे दिखाई देते हैं वैसे ही कुछ सिंडिकेट होता है।