1. रश्मि का मॉर्निंग मिशन“अरे माँ! मेरी शर्ट आयरन नहीं हुई क्या?”“बेटा, तू इतनी रात को उठती है कि सुबह तो आयरन भी डर जाती है।”सुधा देवी की ये बात सुनकर रश्मि की नींद उड़ गई।वो 24 साल की, भोपाल की मिडल क्लास लड़की थी — जिसने अपनी पहली नौकरी ज्वाइन करनी थी, वो भी एक छोटे-से प्राइवेट ऑफिस में जहाँ 12 लोग और एक कॉफी मशीन थी।रश्मि जब-जब देर होती, घर में कर्फ्यू जैसा माहौल बन जाता।पापा अख़बार में डूबे रहते, पर कान हर बात सुनते।“सुनो सुधा, बेटी पहली बार ऑफिस जा रही है। शुभ शगुन के लिए कुछ