प्यार करना, प्यार को समझना और प्यार को निभाना आसान है मगर इस के लिए कुछ छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना अति आवश्यक है. छोटे से उदाहरण के तौर पर....यदि कभी रेलगाड़ी में या फिर बस के सफर में कोई भी दो व्यक्ति सफर कर रहे हों, ( यहां पर वह दो व्यक्तिय कोई भी हो सकते हैं ) और वहां बैठने के लिए सिर्फ एक ही सीट खाली हो, तब होता यह है कि, वह दोनों ही व्यक्ति, एक दूसरे को उस सीट पर बैठने के लिए कहेंगे कि आप बैठो या फिर तुम बैठो, और यह एक दूसरे के