यह बात तब की है जब हम लोग नए सरकारी क्वार्टर में शिफ्ट हुए। यह घर अंग्रेजों के दौर के बने हुए थे। यानी कि माइग्रेशन से भी पहले के। जब हम लोग नए-नए घर में शिफ्ट हुए। मैं बड़ी हैप्पी थी। मेरे दो बच्चे हैं तो अपने दोनों बच्चों और शौहर के साथ मैं उस घर में शिफ्ट हुई। यह घर कुछ ऐसी जगह पर थे जहां पर आसपास झाड़ियां, जंगल, कीचड़, छप्पड़ और रात में वहां पर बहुत खौफ आता था। सर्दियों का मौसम था। हम लोग नए जब हम उस घर में शिफ्ट हुए। मुझे उस घर