बेखौफ इश्क - एपिसोड 11

बेखौफ इश्क – एपिसोड 11मंजिल की तलाश, दिल से दिल तकशहर में बसंत की आहट थी, लेकिन आयाना के भीतर मौसमों का अपना अलग बदलाव चल रहा था। थिएटर में उसकी प्रस्तुति अब दुनियाभर में पसंद की जा रही थी, कई नए मंच, नए किरदार और नए रिश्ते उसकी जिंदगी में धीरे-धीरे उतरने लगे थे। सफर लम्बा था, पर दिल में बचपन की तस्वीरें, संस्कार की मुस्कान और परिवार का साया आज भी वैसा ही था।नए सपनों की चौखटथिएटर समूह के साथ आयाना की व्यस्तता इतनी बढ़ गई थी कि अक्सर रातें स्क्रिप्ट की रिहर्सल और दिन मंच पर गुज़र