अदाकारा - 53

*अदाकारा 53*        शर्मिला बुर्का पहने हुए इन्फिनिटी मॉल में खरीदारी में व्यस्त थीं।उसने अपने लिए एक पंजाबी ड्रेस पसंद किया और उसे पहनकर देखने के लिए ट्रायल रूम अभी वो पहुंची ही थी ठीक उसी समय उसका मोबाइल बज उठा।   मेतो दीवानी हो गई प्यार में तेरे खो गई। अन नॉन नंबर से फोन था इसलिए उसने पहली बार उसे अनदेखा कर दिया।लेकिन तुरंत ही दूसरी बार वही नंबर से फिर से कॉल आई।तो इस बार उसने फोन उठा लिया। "कौन?" सामने रंजन था। "कैसी हैं मैडम?आपको चोट तो नहीं लगी है ना?गाड़ी का फ्रंट कांच