बेखौफ इश्क – एपिसोड 10रिश्तों की संजूती, आत्मविश्वास की उड़ानठंडी रातों में शहर की रौशनी या तो सुकून देती थी या अंदर की ऊहापोह को उजागर करती थी। आयाना इस वक्त एक ऐसे मोड़ पर पहुँच चुकी थी जहाँ उसके दिल में आत्मविश्वास, परिवार का सहारा और संस्कार की दूर होती छाया थी। एक साल पहले की कमजोर और गुमसुम लड़की अब इतनी मज़बूत हो चुकी थी कि अकेले नई जगह, नए लोगों और नए रंगों से लड़ सके।नए शहर – नई चुनौतीथिएटर ग्रुप के संग आयाना का पहला बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हुआ। निर्देशक ने उससे उम्मीदें जोड़ी थीं—हर सीन