अदाकारा - 52

*अदाकारा 52*   मैं तो दीवानी हो गई  प्यारमे तेरे खो गई  निर्मल झा का फ़ोन था।  शर्मिलाने फ़ोन कलेक्ट करके कान पर लगाया। "हाँ ज़ा जी बोलिए।" "मैडम।सुमधुर डेयरी के मैनेजर का फ़ोन आया था।उनके प्रोडक्ट के जो एड अभी बाकी है उनमें से अभी एक की एड वो करवाना चाहते है।” "ठीक है। मेरा थोड़ा मूड ठीक होने दो मे आपको एड की तारीख बताती हु।" "ठीक है मैडम।" यह कहकर निर्मल ने फ़ोन रख दिया। निर्मल से बात करने के बाद शर्मिलाने उर्मिला को फ़ोन किया। "हेलो उर्मि।कैसी हो?" "मजे मे हूँ और तु?" "में मज़े मे