छुपा हुआ इश्क - एपिसोड 13

  • 1.1k
  • 483

छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 13शीर्षक: अनंत प्रेम की दस्तक(जब आत्मा समय से परे अपने प्रिय को पहचानती है)1. पुनर्जन्म की सीमा परहिमालय की भोर अब भी नीली थी।रात के आख़िरी तारे झिलमिला रहे थे जब आरुषि ने अपनी पलकों पर हल्की नमी महसूस की — वह अब भी उसी मंदिर के पास थी, पर दुनिया कुछ अलग लग रही थी। हवा में गूँजते मन्त्र अब विश्रांति में थे, जैसे उन्होंने अपना कार्य पूर्ण कर लिया हो।आरव ठीक पीछे खड़ा था, पर उसकी आँखों में किसी और समय का प्रतिबिंब था। उसने कहा,“क्या हम बच गए, या यह कोई और