हम फिर से मिले मगर इस तरह - 4((((((((((((((ऐपीसोड़ - 4)))))))))))))){रूपाली की उदासी मगर एक खुशी}रूपाली को अरुण का उसे ना पहचानना उसे उदास कर देता है मगर वह अब वो लड़की नही रही जो कालेज के वक्त थी अब वह पूरी तरह बदल चूकि है अरुण का उसे ना पहचानना स्वाभाविक है .आप कौन है और इस जंगल मे कैसे … अरुण ने उलटा उसी से सवाल कर दिया .ये ही सवाल मैंने आपसे पूछा है और आप मुझसे ही पूछ रहे है … उस लड़की ने दुखी मन से कहा .ओह ओह आई अम सोरी, आई अम अरुण