अदिति हुई घायल...तभी कुछ आदिवासी हाथ में तीर कमान लिए उनके सामने आ जाते हैं.....अब आगे..............उन्हे अचानक आए देखकर विवेक हैरानी से उन सबको देखकर कहता है....." हट जाओ हमारे रास्ते से..."उन आदिवासियों का सरदार हाथ में भाला लिए चेताक्क्षी की तरफ करते हुए कहता है....." ये तो बेताल है , , खत्म कर दो इसे..."विवेक चेताक्क्षी को कवर करते हुए आगे आकर कहता है...." तुम इसे नहीं मार सकते , ...."आदिवासी का सरदार गुस्से में कहता है...." तुम इसे क्यूं बचाना चाहते हो , ये तुम्हारी तरह इंसान नहीं है , जिंदा खा जाएगी ये तुम्हें...."विवेक कमर पर हाथ