The Risky Love - 34

मुझे मेरी अदिति चाहिए उसके आकृषण से अदिति एक बार फिर से तड़प उठी जिससे एक तेज चीख के साथ वो किला गूंज उठा......अब आगे...............इस आवाज को सुनने के बाद आदित्य और विवेक और ज्यादा परेशान से हो जाते हैं....." चेताक्क्षी , ये अदि की आवाज थी , पता नहीं अदि को क्या किया उसने.. हमें जल्दी चलना चाहिए ,...." आदित्य घबराते हुए कहता है....." हां आदित्य , हमें लगता है उस गामाक्ष ने देहविहिन क्रिया शुरू कर दी है , अच्छा हुआ हम सही समय पर पहुंच गए , , अब किले के चारों तरफ एक सुरक्षा दीवार बन गई