The Risky Love - 33

पुराने किले में चलो..चेताक्क्षी मायुसी से कहती हैं....." ऐसा नहीं होना चाहिए , अगर विवेक को होश नहीं आया तो , अदिति को कोई नहीं बचा सकता....."अब आगे....................आदित्य परेशान सा चेताक्क्षी की तरफ देखते हुए कहता है....." नहीं चेताक्क्षी अदिति हम बचाएंगे , , विवेक तुम्हें उठना होगा....." अमोघनाथ जी विवेक पर गंगाजल छिड़कते हैं लेकिन किसी चीज का का फायदा विवेक पर नहीं हो रहा था , लेकिन उसके हाथों पैरों में हलचल शुरू होने लगी थी , चेहरे की भावभंगिमा बदल रही थी , वो बेहोशी में ही अपने सिर को इधर उधर घुमा रहा था...***********....गामाक्ष हाथ में खंजर