The Risky Love - 32

विवेक अचानक बेहोश कैसे हो गया..?तभी अमोघनाथ जी हड़बड़ाते हुए उनके पास आते हैं......अब आगे...............अमोघनाथ जी हड़बड़ाते हुए उनके पास आकर कहते हैं....." चेताक्क्षी , मुझे गामाक्ष की कमजोरी पता चल गई...."चेताक्क्षी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं....." आपने उसकी कमजोरी ढूंढ ही ली ...."." हां चेताक्क्षी , उस दिव्य खंजर से ही  गामाक्ष को मारा जा सकता है , लेकिन ध्यान रहे वो खंजर अदिति के हाथों में नहीं जाना चाहिए , उससे उस खंजर की शक्ति खत्म हो जाएगी और वो उस गामाक्ष को कुछ नहीं कर पाएगी...."आदित्य हैरानी से पूछता है......" लेकिन अदिति के छूने से क्या