उसके बाद सिमरन, ईशान की तरफ इशारा करती है, तो ईशान प्रोजेक्टर के पास जाता है, और वहां पर विपिन और किरण की फोटोज शो हो रहे थे, उन्हे हटा देता है। और प्रोजेक्टर के साथ अपनी पैन ड्राइव कनेक्ट कर देता है, पर चलाता नही है। किरण - वाह ईशान, अब तुम इस सिमरन के इशारों पर काम करने लगे! सिमरन - तुम वो सब छोड़ो किरण, और यह बताओ कि तुम्हे कभी भी विपिन पर शक नही हुआ? अगर तुम्हे सच में मीनाक्षी की बात पर भरोसा नही हो रहा है, तो हमे विपिन जैसे नीच इंसान की असलियत सामने