धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 44

  • 384
  • 96

सभी लोग पीछे की तरफ देखने लगते है, कि आखिर किसने आवाज लगाई है। तभी दरवाजे की ओर से एक लड़की आती हुई दिखाई देती है, जिसे देखते ही सिमरन खुश हो जाती है। उस समय सभी उस लड़की की तरफ देख रहे होते है, लेकिन साहिल, विपिन की तरफ देख रहा होता है, जिसके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी उस लडकी को देखकर!  वो लड़की आगे आकर स्टेज के सामने खड़ी हो जाती है। तभी राजीव जी आते है और पूछते है कि;राजीव जी - तुम कौन हो, और इस तरह आवाज लगाकर फंक्शन क्यों रुकवाया है?लड़की -