बेखौफ इश्क - एपिसोड 7

बेखौफ इश्क – एपिसोड 7मोड़ और मुकाम: जीवन की सच्ची कसौटियाँआयाना के जीवन में अब एक नया अध्याय शुरू हो चुका था। संस्कार के दिल्ली जाने के बाद भी, उसकी यादों और सपनों ने उसे कमजोर नहीं बल्कि अधिक मजबूत बनाया था। उसकी जिंदगी में अब एक ऐसा बदलाव आया था, जो केवल बाहर की दुनिया से नहीं, बल्कि भीतर के संघर्ष से आया था।अकेलेपन से लड़ाईस्कूल के रास्ते पर हर दिन सूनी सी लगने लगी थी। दोस्तों की बातों में वह अब खुद को शामिल नहीं कर पाती थी। संस्कार की अनुपस्थिति ने उसे कभी-कभी टूटन महसूस कराई, लेकिन