बेखौफ इश्क – एपिसोड 6परछाइयाँ, वादे और नई शुरुआतसंस्कार के स्वस्थ होकर लौटने के बाद आयाना के जीवन में फिर से रंग घुलने लगे थे। अब स्कूल का माहौल और परिवार की ऊर्जा भी पहले जैसी नहीं थी। आयाना, संस्कार और रूही तीनों की दोस्ती सबके लिए मिसाल बन गई थी, लेकिन इस खुशियों की सतह के नीचे हर किसी के अपने डर और सवाल भी थे।आत्म-संदेह और परछाइयाँइम्तहान का मौसम था। स्कूल में प्रतिस्पर्धा तेज़ थी। आयाना इन दिनों बहुत सोच में डूबी रहती थी। कभी पुराने डर लौट आते—“क्या मैं फिर अकेली हो जाऊंगी?” संस्कार ने उसके डर