बेखौफ इश्क - एपिसोड 5

बेखौफ  इश्क – एपिसोड 5नई राहें, पुरानी यादें और संघर्षसंस्कार के जाने के बाद से आयाना की जिंदगी में एक खालीपन सा आ गया था। स्कूल का माहौल अब कोई नई ऊर्जा नहीं देता था। संस्कार का साथ मिस करना उसकी आदत बन चुका था। हर दिन रुक-रुक कर उसकी यादों से खुद को जोड़ती और मजबूत करने की कोशिश करती— लेकिन अंदर कहीं न somewhere दर्द गहरी घुटन की तरह मौजूद था।अकेलेपन के बाद संघर्षघर लौटते वक्त, अकेलेपन का एहसास और बढ़ गया। कोई संस्कार की गर्माहट नहीं थी। रूही की मुस्कान सहारा तो थी, लेकिन वह भी खुद