अदाकारा - 51

  • 570
  • 351

*अदाकारा 51*      उर्मिला की खुशी अवर्णनीय थी।उसने सिर्फ़ तीन घंटे में तीन लाख रुपये कमा लिए थे।हाँ इसके लिए उसे शर्मिला के नाम का सहारा जरूर लेना पड़ा था।लेकिन काम तो उसने खुदने ही किया था है ना?उसने कई सालों बाद एक्टिंग मे अपना हाथ आजमाया था ओर वो उसमे कामयाब रही थी।उसे अपनी इस अदाकारी की क्षमता पर गर्व तो हुआ ही। लेकिन साथ साथ उसे अफ़सोस भी हुआ।     अफ़सोस इसलिए हुआ क्योंकि अगर वो भी शर्मिला की तरह दृढ़ निश्चयी होतीं।ओर शर्मिला की तरह अपनी मां से काश बगावत कर सकतीं। जब वो बारहवीं