सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ५२

(514)
  • 1.7k
  • 735

52...नैना ने ऐसा सोचा नहीं था कि कुछ ऐसा होगा उसके साथ क्योंकि विक्की ने तो शादी कर लिया और उसका एक बेटी भी है।मै कैसे यहां आ गई मजबूरी या बेबसी खींच लाया मुझे।।क्या करूं अब मुझे तो पैसों की जरूरत भी है।ये सोचते हुए कब न्यारा सो भी गई।ओह उसको सुला देती हुं यह कह कर जैसे ही उठने लगी तो विक्की के पैरों की आवाज ने उसे खुद को सम्हाल लिया और फिर बोली पता नहीं सबको मुझ से क्या ही प्रोब्लम है।यह बात बिक्की के लिए ही था उसने सुन भी लिया था।बिक्की रुक गया और