Cristal Miraaj - 1

 क्रिस्टल मिराज — अध्याय एक: एरीना की दुनियासूरज की पहली हल्की किरणें जब हवेली के ऊँचे गेट की कोर पर पडती थीं, तो पूरा परिसर मानो सोने के माला में लिपट जाता. चारों ओर गुलदस्तों की महक, हरे- बागों की शीतलता और प्राइवेट स्विमिंग पूल की नीली चमक—सब कुछ एरीना की तरफ इशारा करता था. लोग कहते थे कि क्रिस्टल मिराज का घर कोई हवेली नहीं, बल्कि एक जमाना है—जहाँ वक्त भी धीरे चलता और हर चीज की कीमत उसकी गरिमा के सामने फीकी पड जाती.यह नाम—क्रिस्टल मिराज—कभी किसी के होंठों पर बिना स्नेह या थोडी सी दहशत के नहीं