भूतिया टाइपराइटर

आज की भूतिया कहानी है टाइपराइटर की....भूतिया टाइपराइटर !!एक पुरानी चीज़ों की दुकान जहां एंटीक चीज़े मिलती हैं। अजय और विजय दो दोस्त उस दुकान पर जाते हैं। दोनो वहां रखी पुरानी चीज़े देखने लगते हैं। वो दुकान वाला उन्हें हर वस्तु के बारे के बारे में बता रहा था। कौन सी चीज़ कहां से आई है और कितनी पुरानी है।वह एक टाइपराइटर के पास पहुंचते हैं। वो दुकान वाला उन्हें बताता है कि यह टाइपराइटर एक लेखिका का था, वह इसी पर टाइप करते करते एक दिन मर गई। यह उनका फेवरेट टाइपराइटर था। अजय कहता है.... हमें यही टाइपराइटर