एक समय की बात है...घना, हरा-भरा जंगल था। उस जंगल में एक दिन सारे मच्छर और कीड़े इकट्ठे हुए। सबके चेहरों पर उदासी और चिंता की लकीरें थीं।एक मच्छर बोला:“हमें कोई पसंद क्यों नहीं करता?”दूसरा मच्छर बोला:“हम तो झुंड में रहते हैं, एकता दिखाते हैं... फिर भी लोग हमें देखकर चिढ़ते क्यों हैं?”एक कीड़ा बोला:“पर देखो, वो जुगनू! वो तो अकेला होता है, फिर भी सब उसे पसंद करते हैं। उसकी रौशनी देखकर सब खुश हो जाते हैं!”सभी ने मिलकर फैसला किया:“चलो, हम जुगनू से पूछते हैं कि उसकी रौशनी का क्या राज़ है!”अगली रात, सारे मच्छर और कीड़े जुगनू