बारिश हमेशा रोमांटिक नहीं होती।कभी-कभी, वो सिर्फ़ याद दिलाती है — कुछ रिश्तों का मौसम ख़त्म हो गया है।मैं आरव हूँ, और ये कहानी है मेरी और काव्या की।हमारी लव स्टोरी बारिश में ही शुरू हुई थी…और, आइरनी ये थी — बारिश में ही ख़त्म भी।---️ Chapter 1 — पहली बारिश, पहली मुस्कानकॉलेज का पहला साल था।मैं कैंपस के एक कोने में छाता लेकर खड़ा था, जब एक लड़की पूरी भीगी हुई दौड़ते हुए आई।सफ़ेद कुर्ती, नीली जींस, और आँखों में एक अजीब सा मासूमियत।उसने कहा, “Excuse me, can I share your umbrella? Please?”मैं बोला, “अगर आप खुद नहीं लेके