कयामत की रात

गुलाबगंज से लगभग 25km लंबी पगदंडी के पर बस हुआ है एक कुख्यात गांव “अंबाबाड़ी ” और वहां की पहाड़ी के पार एक पुराना मंदिर जो खंडहर बन चुका है आज अमावस की रात को बड़ा भयानक दिख रहा था।गाँव के लोग उस दिशा में नजर भी नहीं डालते थे. कहते थे, उस पहाड़ी के उस पार “कयामत की रात” हर अमावस की रात में लौटती है, जब आसमान से कोई तारा नहीं टिमटिमाता और धरती पर हर साया जाग उठता है. उस रात की बात है जब ठाकुर हरनाम सिंह ने अपनी हठ में गांव वाले सरपंच के सामने