निशांत ब्लॉगर — भाग 1अध्याय 1 : शोहरत की सीढ़ियाँसुबह की धूप खिड़की से छनकर कमरे में गिर रही थी। दीवार पर टंगे पोस्टरों में कैमरे, लाइटें और एडिटिंग के नोट्स लगे हुए थे।कमरे के बीच में एक लड़का अपनी लैपटॉप स्क्रीन के सामने बैठा एडिटिंग कर रहा था — वही था निशांत, जो अब इंटरनेट की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन चुका था।लाइटिंग, साउंड और बैकग्राउंड म्यूज़िक के बीच वो पूरी तन्मयता से अपने वीडियो को एडिट कर रहा था।कई घंटे से वही काम कर रहा था, लेकिन चेहरे पर थकान नहीं थी — बस एक अजीब-सी