रिसेप्शन का दिन; आचार्य हाउस का हॉल बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया हुआ था। जैसे कि आज ही शादी हुई हो किरण और विपिन की! आज की रिसेप्शन पार्टी के लिए सभी बड़े लोगो को इनवाइट किया गया था, यहां तक कि साहिल और सिमरन को भी किरण ने जानबूझकर इन्विटेशन भेजा था, ताकि वो आए और किरण की लाइमलाइट से जले! पर अब तक किसी को पता नही था कि सिमरन, राजीव आचार्य की बेटी और किरण की बड़ी बहन है। और कही न कही किरण यह जानती थी कि सिमरन कभी यह सामने नही आने देगी! सभी लोग