ईशान के बोलने पर तानिया उसकी तरफ देखती है, लेकिन कुछ बोलती नही है। फिर ईशान ही वापस से बोलता है कि;ईशान - क्या हुआ मैडम, चलना नही है क्या आपको? ऐसे तो मुझ पर दाग लग जायेगा कि मुझे जो काम दिया गया, वो मैं समय से पूरा नही कर पाया।तानिया - don't worry. हमारे पास एक प्लान है, जिससे हम जल्दी से अपने काम को अंजाम दे सकेंगे, और किसी को हम पर शक भी नही होगा। पर हम वहां गाड़ी लेकर नही जा सकते है, तो क्या तुम हमे अपनी बाइक पर ले चलोगे? तानिया ने एकदम