तेरे नाम का मौसम

  • 633
  • 1
  • 153

“तेरे नाम का मौसम”---अध्याय 1 — पहली मुलाकातवो सर्दियों की शाम थी। दिल्ली की गलियों में ठंडी हवा बह रही थी।कॉलेज की कैंटीन में आरव अपनी कॉफी के साथ अकेला बैठा था।उसी वक्त दरवाज़ा खुला और एक लड़की अंदर आई — लाल स्वेटर, खुले बाल, और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान।उसका नाम था अनाया।वो नई-नई कॉलेज में आई थी।आरव ने बस एक नज़र देखा, और जैसे वक़्त रुक गया।कभी-कभी ज़िंदगी किसी अजनबी को ऐसे मिलवाती है, जैसे सदियों से जानती हो।कुछ दिनों बाद दोनों