Family of Shadows - Part 4

थाने के रिकॉर्ड रूम में सिर्फ़ दीमक की खटखटाहट थी और अर्जुन मेहरा की साँसों की आवाज़।उसने पुरानी अलमारी खोली — अंदर धूल से ढकी फ़ाइलें, जिन पर तारीखें इतनी पुरानी थीं कि उंगलियाँ कांप गईं।> अर्जुन (धीरे से खुद से): “देवयानी कपूर... असली नाम क्या है तुम्हारा?”फ़ाइल निकली — “केस नं. 47/2001 — Missing Woman : Devika Sharma.”उसने फ़ोटो देखी — वही चेहरा, वही आँखें, वही रहस्यमय मुस्कान।नाम बदला था, पर चेहरा नहीं।देविका शर्मा ही देवयानी कपूर थी।या शायद... वो कोई तीसरी औरत थी, जिसने दोनों की ज़िंदगी ले ली थी।अर्जुन सीधे सत्यनगर मोहल्ले पहुँचा।शहर के कोने में पड़ी