अपना बना ले पिया - 5

  • 225
  • 96

अब आगे...राघव उसे गुस्से से देखते हुए कहता है ," तुम मुझे बताओगी तुम अपना ये नाटक कब तक जारी रखने वाली हो ?"वैदेही हैरानी से कहती है ," आप कहना क्या चाहते है ?"राघव हंस कर कहता है ," तुम्हे अच्छे से समझ आ रहा है कि मै क्या कहना चाहता हूं ... तुम जो ये आरव की मां होने का दिखावा कर रही हो वो कब तक जारी रखने का इरादा है तुम्हारा। वैसे इस घर में आज तुम्हारा पहला ही दिन है तो हो सकता है कि एक महीना , या फिर दो चलो मान लो तीन