अदिति का शरीर शिथिल पड़ने लगा है चेताक्क्षी जल्दी से उस मूर्ति के पास जाकर देखकर हैरान रह जाती है....." नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए...?..."अब आगे..........चेताक्क्षी जल्दी से उस मूर्ति के पास आकर बैठती हुई कहती हैं....." बाबा , आपको हमारे साथ मिलकर उस गामाक्ष की क्रिया को रोकना होगा...."अमोघनाथ जी हैरानी भरी आवाज में पूछते हैं...." क्या हुआ चेताक्क्षी ....?... इतना घबरा क्यूं गई....?..."" बाबा घबराऊ नहीं क्या करूं , , वो गामाक्ष आज ही देहविहिन क्रिया को करने की कोशिश कर रहा है...."उसकी ये बात सुनकर अमोघनाथ जी काफी शाक्ड हो जातें हैं....." क्या... लेकिन वो क्रिया तो कल