बेखौफ इश्क – एपिसोड 3छोटे कदम, गहरे बदलावसर्दियों की सुबह और हल्की धूप में स्कूल की रौनक कुछ बदली हुई थी। आयाना अब पहले से ज्यादा आत्मविश्वास और सुकून से चलती थी। संस्कार के साथ उसकी दोस्ती अब उसकी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुकी थी। दोनों स्कूल पहुँचते ही एक-दूसरे की आँखों में झाँकते और बिना कहे सबकुछ समझ लेते थे।रिश्तों में गहराईआयाना अब संस्कार के बिना अपनी दुनिया अधूरी मानने लगी थी। दोनों लंच ब्रेक में पार्क में बैठकर लंबी बातें करते, सपनों और डर को साझा करते, और कभी—कभी चुप्पी में एक—दूसरे का हाथ थाम लेते।एक