अस्पताल के बाहर आज हवा में एक अजीब-सी सुकूनभरी ठंडक थी।शहर में हल्की बारिश हुई थी, और आसमान में फैली नमी जैसे किसी नए आरंभ की गवाही दे रही थी।Raj अपनी car से उतरे, और gate के उस पार उन्हें Anaya दिखी — वही हल्की मुस्कान, वही शांत आँखें… लेकिन आज उनमें कोई उलझन नहीं थी।“Good morning, Dr. Anaya,” उन्होंने कहा, जैसे पहली बार उस नाम में अपना दिल छिपा रहे हों।Anaya मुस्कुराई — “Morning, Dr. Raj.”दोनों जानते थे, अब formalities सिर्फ़ नाम के लिए बची हैं। उनके बीच अब वो distance नहीं रहा, जो पहले था।वार्ड के अंदर काम