नज़र से दिल तक - 17

अगले कुछ दिनों में Raj और Anaya फिर अपनी दिनचर्या में लौट आए — पर अब उनके बीच एक अनकहा जुड़ाव महसूस होने लगा था। वो पहले जैसी बातें नहीं करते थे, लेकिन नज़रों में एक सुकून था… जैसे दोनों किसी अनजाने एहसास की ओर बढ़ रहे हों, जिसे शब्दों की ज़रूरत नहीं।Anaya rounds के बीच में Raj को देखकर मुस्कुरा देती, और Raj उस मुस्कान को यूँ छुपा लेता जैसे कोई राज़ हो।कभी Raj किसी patient की file देते हुए कह देता —“Be careful, you overwork.”और Anaya हँसते हुए जवाब देती, “आपको चिंता करने की आदत है क्या?”Raj बस