Life ये एक ऐसी चीज हे जो आपको हर बार किसी से मिलाती हे और उसपर भरोसा दिलाती हे । और एक ऐसी जगह हमे लेजाकर छोड़ती हे जहांपे हमे उस इंसान से ज्यादा किसीपर भरोसा नहीं दिलाती ।और एक जगे जाकर इसे तोड़ देती हे कि हमे खुदकोभी संभालना बहुत मुश्किल हो जाता हे।क्योंकि हर कोई अच्छा नहीं होता कुछ लोगों के चेहरे तो अच्छे होते हे पर कुछ अच्छे चेहरोके नकाब के पीछे कुछ कुछ राक्षस भी होते हे जिन्हें हम समाज भी नहीं पाते ऐसे चेहरे होते हे जीने नहीं होना चाहिए और उन्हें हम देख भी