My Shayari Book - 2

                         Gajal दिल देकर इस दिल को बड़ा अच्छा लगा। बाद में खिलौना बनाया गया, इस दिल को बड़ा बुरा लगा। वो लड़की बच्ची बन गई, जब अमीर घराने से रिश्ता आया,अब टूट कर टुकड़ों में बिखरने के अलावा और  रास्ता न बचा। तब इस दिल को बड़ा बुरा लगा। यार कसमे वादे सब झूठे निकले। उसकी खामोशी का वो नकाब बड़ा बुरा लगा।वो छोड़ कर गई कोई बात नहीं।फिर किसी को फसाया, यार ये कदम बड़ा बुरा लगा। अब मोहब्बत में टूटे दिलों की कहानी लिखेंगे। यार तू बदल गया ये हम मुंह जवानी लिखेंगे।"तेरे वादों