छुपा हुआ इश्क - एपिसोड 7

छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 7शीर्षक: आत्मस्मृति(जब आत्मा फिर से अपनी परछाई को पहचानती है)नया जन्म — अनकही पहचानशांत नगर, वाराणसी।गंगा तट की सीढ़ियों पर बैठी एक युवती जल में फूल बहा रही थी।उसकी आँखें कुछ खोज रही थीं, जैसे किसी अदृश्य धुन को सुन रही हो।नाम — सुरभि।वह बनारस विश्वविद्यालय में इतिहास की छात्रा थी, प्राचीन मंदिरों और पुनर्जन्म पर शोध कर रही थी।उसकी बाईं हथेली पर छोटा-सा चिन्ह — अधखिला कमल।पास में कैमरा उठाए खड़ा एक युवक तस्वीरें ले रहा था।नाम — अयान।उसे मंदिरों के चित्र खींचने का शौक था।जब उसकी नज़र सुरभि पर पड़ी, वह कुछ