तेरे मेरे दरमियान - 22

मोनिका की बात को बिच मे ही काटकर रेखा कहती है । रेखा :- तुम क्या चाहती हो बेटी । तुम आदित्य के साथ रहना नही चाहती पर उसके साथ किसी और को देख नही सकती । ऐसी गलती मत करो बेटी । आदित्य को भूल जाओ । वो क्या करता है किसके साथ है ये सब मत सोचो । अब तुम सिर्फ विकी के साथ खुश रहने की कोशिश करो । यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा ।रेखा के इतना कहने के बाद ही वहां पर विकास आ जाता है ।विकास वहां पर आकर कहता है ।विकास: - मोनिका सही बोल