तेरे मेरे दरमियान - 19

  • 219

आदित्य :- देखो यार, तुम दोनों को तो पता है कि मैंने ज़िंदगी में बहुत मेहनत की है, तभी आज मैं इतना कामयाब हूं। लेकिन जानवी को मैंने कभी नहीं बताया कि मैं इतना अमीर हूं। उसे लगता है मैं एक सिंपल इंसान हूं। कृतिका :- देख, मैं समझ सकता हूं कि तूने ये क्यों छुपाया। लेकिन अब जब तुम दोनों की शादी होने जा रही है, तो उसे सच जानने का पूरा हक़ है।आदित्य :- मुझे डर लगता है कि कहीं ये सब जानकर उसके मन में मेरे लिए फीलिंग्स न बदल जाएं। मैं चाहता हूं कि वो मुझे मेरी