रहस्यमयी जंगल की यात्रा

सूरज की पहली किरणें पहाड़ों के ऊपर से झांक रही थीं, और हवा में सुबह की ठंडक के साथ एक नई उम्मीद की खुशबू थी। अर्जुन अपने बैग में जरूरी सामान भर रहा था। आज वह अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा एडवेंचर शुरू करने वाला था। उसकी योजना थी—एक रहस्यमयी जंगल में जाकर उस पुराने खजाने की खोज करना, जिसके बारे में उसके दादा ने उसे बचपन में बताया था।जंगल के पास पहुँचते ही अर्जुन ने अपने चारों ओर घने पेड़ों और अजीब आवाज़ों को महसूस किया। पक्षियों की चहचहाहट के बीच कहीं दूर से भालू की गर्जना सुनाई दी।