*अदाकारा 49* रंजन अपने दोस्त मयूर के साथ बेला पंजाब रेस्टोरेंट में बैठा था।मयूर ने बीयर की चुस्कियाँ लेते हुए पूछा। "तुम्हारी फिल्म कहाँ तक पहुँची?" "सिक्सटी प्रसंट शूटिंग पूरी हो चुकी है।फिल्म बनने की रफ्तार काफी तेज़ है।शायद अगले दो महीनों में पूरी भी हो जाएगी।" "अच्छा?और उस शर्मिला का क्या हुआ?" मयूरने बाई आंख मिचकारते हुए पूछा। तभी रंजनने एक ठंडी आह भरी। "अभी तक कुछ नहीं।वह बहुत सख्त है यार। उस को उंगली लगाना भी मुश्किल है।" "तेरे जैसे दिलफेंक ओर हैंडसम आशिक के लिए आखिर क्या मुश्किल है?" मयूरने रंजन को उत्साह दिलाते हुए