अदाकारा - 48

*अदाकारा 48*        आज उर्मिला को सुमधुर डेयरी के एक एड की शूटिंग के लिए मीडिया प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो जाना था।   तो ठीक सात बजे शर्मिलाने शूट से अपना पैकअप करा लीया।और अपनी कार में आकर अभी बैठी ही थी।  तभी निर्मल वहाँ आया। "मैडम मैं अपनी बाइक से आगे जाकर शूटिंग की तैयारी करता हूं।" "ओके।मैं यहाँ से पहले घर जाऊँगी।आप वहाँ जाकर पहले चेक कलेक्ट कर के मुझे इनफॉर्म करे तो फिर में वहां शूट के लिए आ जाऊ। वरना कई कंपनियाँ एड तो करवा लेती हैं ओर फिर पैसे देने की बजाय सिर्फ