तेरा लाल इश्क - 19

इस पार्ट को समझने के लिए इससे पहले वाले पार्ट अवश्य पढ़े।मीडिया का आदमी जब भी बोलने के लिए अपना मुंह खोलता कनंत बीच में अपनी जुबान अड़ाता जिससे सभी झुंझला कर उसे घूरते हैं लेकिन आशना उसकी बक बक और बर्दास्त नही कर सकी और एक जोर दार घुसे के साथ उसका मुंह बंद कर दिया। अब आगे,,,,"क्या ? क्या जानना चाहते हैं आप लोग ? मैं कु,, कुछ खास नहीं जानता वहा के बारे में" वो आदमी साफ झूठ बोल रहा था पर हमारे शातिर जासूसो की गैंग को बेवकूफ बनाने वाला महा बेवकूफ से कम नहीं उससे