थ्री बेस्ट फॉरेवर - 51

( __/)( • . •)( > होला आइला मेरे प्यारे यारों,next ep में पधारो,,,राहुल घबराते हुए "न नही मेरा शौक खत्म हो गया हमेशा के लिए तुम लोग कांड बताओ ?" तीनों पहले उसे घूरे फिर एक दूसरे को देख इशारों में चर्चा करने लगें। अब आगे,,,,तीनों इशारों में चर्चा कर रहे थे।मनीष आखें बार बार झपकाते हुए "बता दें क्या,,,?" मस्ती आखें दाए बाए घुमाते हुए "कोई जरुरत नहीं" रियू आंखे एक बार झपका कर "मैं मस्ती से सहमत हु" उन तीनो का इशारा देख राहुल कन्फ्यूज शक्ल बनाए बोल पड़ा "मुंह से बोलो न ऐसे भूत प्रेत की तरह आखें क्यू