रात भर आरोही नही सो पा रही थी, हर सवाल हर चेहरा, एक नया राज छिपा रहा था, मीरा, समर, नेहा, राजवीर, इन सबके चेहरे रात भर उसके आंखो के सामने थे, पर एक सवाल क्या आदित्य ने मीरा को मारा ??? या कोई और कहानी थी जो अब भी सबकी नजरो से छिपी थी ??सूरज की पहली किरण,, जो आरोही के मुंह मे लग रही थी,, पर एक नई उम्मीद भी साथ लाई थी, उसने फैसला कर लिया था, अब जो भी हो वो पीछे नही हटेगी,,और अनसुलझी गुत्थी सुलझा कर ही रहेगी,, मीरा की मौत की वजह जान