धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 40

जबसे नक्ष इंडिया आया था, ईशान अपना ज्यादातर समय उसी के साथ बिताता था। ईशान ने उस दिन की सारी बात नक्ष को बताता है तो नक्ष बोलता है कि;नक्ष - पागल हो गया है क्या ईशान, उन्हे कितना बुरा लगा होगा तेरे ऐसे बिहेवियर से! ईशान - तो तू ही बता कि मैं क्या करता? वो ऐसे ही हमेशा मेरे सवालों को इग्नोर करते रहते है। तूझे पता है, जब वो मेरे करीब थे, तब मैंने उनकी दिल की धड़कनों को सुना है। उनका भी दिल धड़कता है, जब वो मेरे करीब होती है। तो इस बात को मानती क्यों