सिमरन का गाना दिन ब दिन फेमस होता जा रहा था और लोगो के दिल को उसकी आवाज छू गई थी। अब सिमरन के चर्चे चारों और थे। साहिल के मम्मी पापा यानी कि गोपाल जी और वेदना जी भी यह न्यूज सुनते है। उनके प्रोडक्शन हाउस से एक न्यू सिंगर को लॉन्च किया गया और उस आवाज ने आते ही सभी के दिलो में अपनी जगह बना ली है। और यह न्यू सिंगर कोई और नही, बल्कि साहिल मेहता की वाइफ सिमरन ही है। गोपाल जी और वेदना जी भी यह सब सुनकर बहुत खुश होते है और साहिल को