इधर ईशान हाईवे पर खड़ा होता है तभी वो देखता है कि तानिया की गाड़ी उसके पास आकर रूकी है। तो एक बार को तो वो तानिया को देखता ही रह जाता है। तानिया जैसे ही कार की खिड़की खोलती है तो हवा से उसके बाल, उसके चेहरे पर आ जाते है। जिसे देखकर ईशान की नजर उसके चेहरे पर ही ठहर जाती है और वो मन में सोचता है कि कितनी मासूम और खूबसूरत है यह, बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ईशान बेटा! और खुद के सिर के पीछे टपली मारता है। इधर तानिया उसे काफी देर से देख रही थी